ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया में आपका स्वागत है|
pinddaangaya
पितृपक्ष मेला हेतु चिकित्सा सुविधा
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पितृपक्ष मेला 2017 के अवसर पर चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता निम्न प्रकार से सुनिश्चित की जाएगी।
24 घंटे कार्यरत स्वास्थ्य शिविर

1. विष्णुपद मंदिर पार्क के निकट

2. रेलवे स्टेशन

3. खेल परिसर, गया काॅलेज, गया

4. निगमा धर्मशाला, बोधगया।

बारह धंटे कार्यरत स्वा॰ शिविर, सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक

1. रामशिला मोड़

2. प्रेतशीला

3. महाबोधि मंदिर के निकट बोधगया

4. रामसागर तालाब पूर्वी

5. टिल्हा धर्मशाला

6. चाँदचैरा मोड़

7. अक्षयवट

8. सीता कुंड

9. घुंगुरिटार बाइ पास

10. केन्दुइ बस स्टैन्ड के निकट

11. सीकरिया मोर बस स्टैंड

12. आई. टी. आई. परिसर

इन चैदह (14) स्वास्थ्य शिविरों में कुल 36 चिकित्सा पदाधिकारी, 65 पारामेडिकल स्टाफ तथा 16 च0व0क0 लगाये जाएगें। इन स्वास्थ्य शिविरों में सभी आवश्यक दवाएँ उपलब्ध रहेंगी।

आवासन शिविर:-

• पूर्व वर्ष के चयनित आवासन स्थालों पर इस वर्ष भी संध्या 4ः00 बजे से 8ःः00 बजे रात्री तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेंगी।

• इन आवासन शिविरों में 28 चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा/आयुष) एवं 28 पारामेडिकल स्टाफ(ए0एन0एम0/ए0एन0एम0(आर0) को भी लगाया जा रहा है।

खाद्य सुरक्षा -

मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिए खाद्य पदार्थों की शुद्धता बनाये रखने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अभी से हीं मेला क्षेत्र के दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। जिसके अनुपालन में उनके द्वारा मेला क्षेत्र के दुकानों में साफ-सफाई, स्वच्छता हेतु आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।

चुना,फिटकिरी ब्लीचिंग पाउडर डी0डी0टी0 छिड़काव:-

संपूर्ण मेला क्षेत्र में जिला मलेरिया पदाधिकारी एवं जिला फाइलेरिया पदाधिकारी को , फिटकिरी,चुना ,ब्लीचिंग पाउडर, एवं डी0डी0टी0 का छिड़काव कराने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

अस्पतालों मंे विशेष व्यवस्था:-

पितृप़क्ष मेला के दरम्यान नीचें अंकित अस्पतालों में यात्रियों के सूविधा हेतु अलग से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया हैं।

• संक्रामक रोग अस्पताल

• जय प्रकाश नारायण अस्पताल

• प्रभावती अस्पताल, गया

इसके अलावे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी, सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ सुनिश्चित करायी जायेगी।

आतुरवाहन की उपलब्धता -

24 घंटे कार्यरत चारों स्वास्थ्य शिविरों के अलावे पे्रतशीला में भी आतुरवाहन की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावें संक्रामक रोग अस्पताल एवं जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भी आतुरवाहन में उपलब्ध रहेंगे। साथ हीं यात्रियों के लिए आॅन काॅल 102 एवं 108 आतुरवाहन की सुविधा उपलब्ध रहेंगी ।इसके अलावे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 102 आतुरवाहन उपलब्ध रहेगी।

आवंटन:-

पितृपक्ष मेला 2017 में विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों को लगाने, दवा एवं अन्य सामाग्रीयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मदवार 15,35,000/- रूपये आवंटन की मांग सरकार के संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना से की जा रही है।

दवा की उपलब्धता:-

पूर्व वर्ष की भांॅति इस वर्ष भी प्रत्येक शिविर में सभी आवश्यक दवाओं के साथ-साथ सभी जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेगी।

Copyright © 2015 Pinddaangaya.in | Website developed by pixelflame with technical support by NIC | Content Provided by District Administration, Gaya
This site has been visited web counter times since August 10, 2017.
Feedback
Your Name *
Email *
Phone *
Address *
Subject (in short) *
Matter in Brief *
Thank You for Visitng